अतीत वह है जो आकर चला गया,
वर्तमान आज है और कल न रहेगा,
भविष्य वह है जो कल आएगा ||१||
अतीत से भयभीत हमारा आज परेशान रहेगा
भविष्य की चिंता लेकर हमारा आज व्यर्थ होगा
अतीत से सीखकर, आज में जीकर, भविष्य सफल होगा ||२||
चाहे हार में या चाहे जीत में,
किंचित नहीं भयभीत हम अतीत से,
हम जीएँगे खुशी से बस आज में,
सब मिलके बोएँ आज हम बीज भविष्य के ||३||
अतीत से लेकर अनुभव और ज्ञान के मोती,
हम हौंसले से बनाए हमारा वर्तमान,
वर्तमान की लगन और मेहनत से,
हम लिखेंगे हमारा भविष्य महान ||४||
~ अर्नव राय
कक्षा : ६ वर्ग : ‘ब’
AVM, Juhu