आज से बीस साल के बाद,
जब हम अपनी-अपनी ज़िन्दगी में डूब जायेंगे,
दफ्तर, नौकरी, परिवार के साथ,
मन के किसी कोने में रहेंगी आज -कल की बात?
जब रेडियो पर २०१६ का गाना बजेगा,
क्या हम इसी तरह जी भर के गा पाएंगे ?
या हम सुनकर, यादो में सिर्फ खो जाएंगे?
पाठशाला में मित्र से लड़ाई-झगड़ा,
अध्यापिका की डाँट,
दोस्तों से हँसी-मज़ाक का सिलसिला ,
क्या हर पल, हर कदम हम भूल पाएंगे?
हर सहेली का चेहरा,हर टीचर की वाणी,
हम सब को आज लगती है जो प्यारी,
परंतु जैसे समय का पहिया घूमेगा ,
यह पल भी हमारे मन से मिट जायेंगे|
यह ज़िन्दगी का सुनहरा पन्ना ,
हर दिन,हर पल को जी भर के जीना,
ओस की बूंदो जैसे यह यादे भी मिट जाएंगी ||
Jaee Ponde
Class 8C
Arya Vidya Mandir Bandra (West)