कुदरत के रहस्य भी बड़े निराले हैं,
कही आग उगलते,कुदरती कुण्ड हैं,
तो कही पर्वतो से झूरते रहस्यमय झरने हैं .
कही फूल खिलते हैं,
तो कही कलियाँ,
कही सूरज की किरणें धरती तपती ,
तो कही चन्द्रमा की शीतलता से मन में लहरें उठती,
इसी की खोज में हम करते हैं हम यात्रा.
दुनिया के हर कोने में पाया गया ,
करिश्मा कुदरत का भारत में भाया
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी,
हर जगह है दिल को भाती,
वहीं विदेशों की सभ्यता व संस्कृति भी ,
मन को बहुत लुभाती.
देश विदेश की बृद्धि और विकास का परिचय देते हैं
विश्व प्रसिद्ध इमारतें ,बाग-बगीचे ,ऐतिहासिक स्थल हैं ,
यात्रा और पर्यटन से शिक्षा ग्रहण कर ,
आओ हम जीवन बनाए सफल.
दिव्या चावला
१० स
आर्य विद्या मंदिर बांद्रा पश्चिम