किसी बच्चे को कहते हैं कि आग को मत छूना, वह सुनता नहीं बल्कि और उत्सुक हो जाता है मना करने का कारण जानने के लिए जिद करके जब वहआग को छूकर हाथ जला लेता है तब उसे अनुभव होता है। तब वह जीवन का अमूल्य पाठ है जो वह अपने जीवन में कभी नहीं भूलता है। अनुभव हमारे जीवन का सबसे अच्छा शिक्षक है.अनुभव कोअगर हम सही मायने में याद रखें तो आगे बढ़ने में मदद मिलती है पर यदि हम पछताते रहें और उनको याद करके दुखी होते रहें तो उनसे कोई फायदा नहीं होगा | हम जैसा बीज बोएँगे वैसा ही फल मिलेगा | इसलिए मन में निराशा को स्थान नहीं देना चाहिए अपने अतीत के अनुभवों को अपनी शक्ति बनाना चाहिए। उनकी शिकायत नहीं करनी चाहिए अर्थात अतीत को हमारे भविष्य का पाठ बनाना चाहिए।
नेत्रा जिलानी
कक्षा चौथी ‘अ ‘
बाँद्रा पूर्व